Azamgarh

Apr 25 2024, 18:58

आजमगढ़:राष्ट्रीय आय एवं छात्रवृत्ति योग्यता आधारित परीक्षा तहबरपुुुुर का छात्र लहराया परचम
के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़)। राष्ट्रीय आय एवं छात्रवृत्ति योग्यता आधारित परीक्षा 2024 में कंपोजिट विद्यालय धनियाकुंडी का छात्र ने अपना परचम लहराया है। उसने 14 वीं रैंक लाकर जिÞले का नाम रोशन किया है। इसे प्रतिमाह इण्टर तक 1000 रुपया छात्र वृत्ति मिलेगी।

तहबरपुुुुर शिक्षा क्षेत्र में पड़ने वाले कम्पोजिट विद्यालय धनियां कुन्डी का छात्र अरुण यादव पुत्र प्रमोद कुमार यादव ने राष्ट्रीय आय एवं छात्रवृत्ति आधारित परीक्षा 2024 में 14 वीं रैंक  प्राप्त किया क जिससे विद्यालय के साथ साथ जिÞले का नाम रोशन किया है। इसे प्रतिमाह 1000 रुपए इण्टर मीडिएट तक की पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति मिलेगी। अरुण यादव राष्ट्रीय विज्ञान अविष्कार परीक्षा 2024 में ब्लाक में प्रथम स्थान प्राप्त किया था।
अरुण यादव की सफलता पर उतर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के तहबरपुुुुर ब्लाक अध्यक्ष राम आशीष राय व राजेश यादव ने बधाई दी है।

Azamgarh

Apr 25 2024, 10:46

आजमगढ़ : दुष्कर्म करने के आरोप में एक गिरफ्तार

विनोद राजभर,अतरौलिया। आज़मगढ़ जिले के अतरौलिया थाने की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने रेप के आरोपी को गिरफ्तार किया है।

बता दें कि बीते 21 अप्रैल को शुभम यादव पुत्र सुरेंद्र यादव द्वारा उसकी बीस वर्षीय पुत्री के साथ 20 अप्रैल की रात्रि लगभग ग्यारह बजे छेड़छाड़ किया गया। इस मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मिली तहरीर के आधार पर छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज किया।

इस मामले में पुलिस विवेचनात्मक कार्रवाई में जुटी तो विवेचना के दौरान रेप का भी मामला सामने आया। पुलिस ने साक्ष्य संकलन के आधार पर धारा 376 की बढ़ोतरी की और घटना से संबंधित आरोपी शुभम को छितौनी हाइवे अंडरपास से गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार करने वाली टीम में जफर अयूब और कांस्टेबल मनोज यादव मौजूद रहे।

Azamgarh

Apr 24 2024, 19:57

आजमगढ़:कांग्रेस और उसके गठबंधन की नजर अब आपकी कमाई और संपत्ति पर : सूरज प्रकाश श्रीवास्तव

उपेन्द्र कुमार पांडेय,आजमगढ़::भारतीय जनता पार्टी लालगंज के जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने प्रेस वार्ता कर कांग्रेस के मैनुफैस्टो पर जमकर निशाना साधा है।कांग्रेस के मैनुफैस्टो को न्याय पत्र नही बल्कि अन्याय पत्र कहा जाय तो गलत नही होगा।

जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने प्रेस वार्ता कर कांग्रेस के मैनुफैस्टों पर जम कर हमला बोला उन्होंने कहा कि विरासत टैक्स कांग्रेस के खतरनाक इरादे है।कांग्रेस पार्टी के खतरनाक इरादे एक के बाद एक खुलकर सामने आ रहे हैं। शाही परिवार के शहजादे के सलाहकार, शहजादे के पिता जी के भी सलाहकार सैम पित्रोदा ने कुछ समय पहले कहा था कि हमारे देश का जो मिडिल क्लास है, जो मेहनत करके कमाते हैं, उन पर ज्यादा टैक्स लगना चाहिए। अब ये लोग उससे भी एक कदम आगे चले गए हैं। अब कांग्रेस का कहना है कि वो माता-पिता से मिलने वाली विरासत पर भी टैक्स लगाएगी।

आप जो अपनी मेहनत से संपत्ति जुटाते हैं, वो आपके बच्चों को नहीं मिलेगी। वो भी कांग्रेस का पंजा आपसे छीन लेगा।कांग्रेस का मंत्र है आपसे छीन लेगा, आपको लूट लेगा। कांग्रेस का मंत्र है, जिंदगी के साथ भी, जिंदगी के बाद भी। जब तक आप जीवित रहेगी, कांग्रेस आपको ज्यादा टैक्स से मारेगी। जब आप जीवित नहीं रहेंगे तो इन हेरिटेंट का टैक्स बोझ लाद देगी। जिन लोगों ने पूरी कांग्रेस पार्टी पैतृक संपत्ति मानकर अपने बच्चों को दे दी, वो नहीं चाहते कि सामान्य भारतीय अपने बच्चों को दें।

हमारा देश संस्कारों से, संस्कृति से उपभोक्तावादी देश नहीं है। हम संरक्षित, संवर्द्धन करने में विश्वास करते हैं, संरक्षित करने में विश्वास करते हैं। आज अगर हमारी प्रकृति बची है तो संस्कारों से बचा है। हमारे यहां घर में बूढ़े मां-बाप होंगे, दादा-दादी होंगे तो संभाल कर रखेंगी।

खुद भी नहीं पहनेगी। वो सोचती है कि मेरी पोती की शादी होगी तो उसे देगी, नाती की शादी होगी कि उसे देगी। ये हमारे देश के लोगों का स्वभाव है। वो गर्व करके जिंदगी जीने में यकीन करते हैं। भारत के मूलभूत स्वभाव पर ये कांग्रेस पार्टी कड़ा प्रहार करने जा रही है।

मैंने कहा कि अर्बन नक्सल ने कांग्रेस ने कब्जा कर लिया है।

उन्हें लगा कि कुछ अमेरिका को भी खुश करने के लिए भी कहना चाहिए, लेकिन वो आपकी संपत्ति को लूटना चाहते हैं। आपके बच्चों का हक आज ही लूट लेना चाहते हैं।जितने साल देश में कांग्रेस की सरकार रही, आपके हक का पैसा लूटा जाता रहा। लेकिन, भाजपा सरकार आने के बाद आप लोगों के हक का पैसा, आप लोगों पर खर्च हो रहा है।

वार्ता के क्रम में कहा कि धर्म के आधार पर आरक्षण कांग्रेस के खतरनाक इरादे है। बाबा साहब अंबेडकर के नेतृत्व में यह तय किया गया था, कि भारत में धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होगा। आरक्षण होगा तो दलित, आदिवासियों भाइयों के नाम पर होगा, लेकिन वोट बैंक की भूखी कांग्रेस ने इन महापुरुषों की परवाह नहीं की। बाबा साहब अंबेडकर के शब्दों की परवाह नहीं की।

कांग्रेस ने बहुत पहले आंध्र प्रदेश में धर्म के आधार पर आरक्षण देने का प्रयास किया।इन लोगों ने धर्म के आधार पर 15 प्रतिशत आरक्षण की बात कही। और ये भी कहा कि, एससी, एसटी और ओबीसी का जो कोटा है, उसी में से कम करके धर्म के आधार पर कुछ लोगों को आरक्षण दिया जाए। 2009 में कांग्रेस ने यही इरादा भी जताया।

2014 के घोषणापत्र में भी कहा कि इसे नहीं छोड़ेंगे।भाजपा सरकार आई तो हमने संविधान के विरुद्ध, बाबा साहब के निर्णय के विरुद्ध जो निर्णय हुआ था, उसके अनुसार कांग्रेस के निर्णय को उखाड़ फेंका और दलितों, पिछड़ों को दिया।

इस अवसर पर जिला मंत्री अजय यादव,जिला मीडिया प्रभारी मयंक श्रीवास्तव,जिला आईटी प्रमुख मनीष सिंह,केशव सिंह,सुनील यादव,विशाल प्रजापति,सुनील कनौजिया,चंदन, चंद्रासन राय भोलू आदि उपस्थित रहे।

Azamgarh

Apr 24 2024, 19:56

कप्तानगंज पुलिस ने छेड़खानी करने वाले एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

संतोष कुमार मिश्र ,बूढ़नपुर ।आजमगढ़ जिले के थाना कप्तानगंज पर एक पीड़ित द्वारा तहरीर दी गई कि 22 अप्रैल को 12 बजे रात्रि में एक व्यक्ति द्वारा सो रही लड़की के साथ छेड़खानी किया गया। शोर मचाने पर भाग गया। जाते समय गाली गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी दी गई।

मामले में जांच करने के बाद पीड़ित के तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 123,24 धारा 354,504,506 दर्ज किया। विवेचना के दौरान आरोपी का नाम प्रकाश में आया। आज सूचना पर उप निरीक्षक अंगद सिंह यादव मय हमराह द्वारा आरोपी को कप्तानगंज काशी मोड़ से गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया।

पकड़े गए आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस द्वारा जेल भेजा जा रहा है। इस संबंध में इंस्पेक्टर कप्तानगंज संजय कुमार पाल ने बताया कि पीड़ित के सूचना पर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया था विवेचना के दौरान आरोपी का नाम प्रकाश में आया। सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेजा जा रहा है। मामले की जांच कर जल्द ही आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

Azamgarh

Apr 24 2024, 19:22

विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश भारत : डॉली शर्मा

उपेन्द्र कुमार पांडेय, आजमगढ़::वेदांता इंटरनेशनल स्कूल ने आज सफल मतदान जागरूकता रैली का आयोजन किया।उक्त बातें आज वेदांता इंटरनेशनल स्कूल में नवागत प्रधानाचार्या डाली शर्मा ने एक जीवंत मतदान जागरूकता रैली के आयोजन के दौरान कही। मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन करके नागरिक सहभागिता और लोकतांत्रिक भागीदारी को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया। स्कूल परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों और समुदाय को ज्ञान और महत्व के साथ बड़े पैमाने पर सशक्त बनाना है तथा वोट देने के अपने अधिकार का प्रयोग करने हेतु जागरूक करना है।

छात्रों, शिक्षकों और समुदाय के सदस्यों के उत्साहपूर्ण प्रदर्शन के साथ, रैली कि दौरान एक नाटक (नुक्कड़ नाटक की तरह) के माध्यम से लोकतांत्रिक प्रक्रिया के लिए नागरिक जिम्मेदारी और सहभागिता का एक गतिशील प्रदर्शन प्रस्तुत किया। छात्रों द्वारा हमारे राष्ट्र के भविष्य को आकार देने में मतदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए गहन चर्चा, इंटरैक्टिव गतिविधि और सूचनात्मक प्रस्तुतियाँ भी प्रस्तुत की गईं।

वेदांता इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंध निदेशक श्री शिव गोविंद सिंह ने सगड़ी के उपजिÞलाधीश की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम एवं भाषण प्रस्तुतियों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, "स्कूल में, हम जिम्मेदार नागरिकों के पोषण में विश्वास करते हैं जो सक्रिय रूप से समाज में योगदान करते हैं। मतदान जागरूकता रैली ने हमारे छात्रों और समुदाय को अपने वोट की ताकत और हमारे सामूहिक भविष्य को आकार देने पर इसके प्रभाव को समझने के लिए एक मंच प्रदान किया।"

रैली में अतिथि वक्ता शामिल थे, जिनमें कार्यक्रम के माननीय मुख्य अतिथि श्री उपजिलाधिकारी महोदय और कुछ सामुदायिक जन शामिल थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिन्होंने अपने भाषण में मतदाता पंजीकरण, सूचित निर्णय लेने और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी के महत्व पर जोर दिया। सुबह की सभा में आकर्षक चचार्ओं और इंटरैक्टिव सत्रों के माध्यम से, उपस्थित लोगों को चुनावी प्रक्रिया और प्रत्येक व्यक्ति के वोट के महत्व के बारे में बहुमूल्य जानकारी प्राप्त हुई।

मतदान के अधिकारों और जिम्मेदारियों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के अलावा, इस आयोजन ने उपस्थित लोगों को आगामी चुनावों में भाग लेने के बारे में सावधान रहने के आह्वान के रूप में भी काम किया।

प्रिंसिपल डॉली शर्मा ने आयोजन समिति, स्वयंसेवकों और सामुदायिक भागीदारों के प्रति आभार व्यक्त किया जिनके समर्पण और समर्थन ने कार्यक्रम को शानदार सफलता दिलाई। उन्होंने सभी को रैली के दौरान पैदा की गई नागरिक सहभागिता की भावना को आगे बढ़ाने और हमारे लोकतंत्र के भविष्य को आकार देने में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

जैसा कि स्कूल जिम्मेदार नागरिकता और सामुदायिक जुड़ाव को बढ़ावा देने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जारी रखता है, वोटिंग जागरूकता रैली जैसी पहल व्यक्तियों को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सूचित और सक्रिय भागीदार बनने के लिए सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।इस अवसर पर अभिषेक पांडेय, इं जगदीश सोनकर, अजय श्रीवास्तव, अभय सिंह, नीलम चौहान, सुनील तिवारी, तथा समस्त शिक्षण/शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।

Azamgarh

Apr 24 2024, 19:21

अतरौलिया थाना क्षेत्र के भीलमपुर छपरा गांव में प्रशासन की गुंडई आई सामने, वीडियो हुआ वायरल


संतोष कुमार मिश्र , बूढ़नपुर ।अतरौलिया थाना क्षेत्र के भीलमपुर छपरा गांव निवासी आनंद तिवारी ने आरोप लगाया कि हल्का लेखपाल कुन्नर राम द्वारा बिना किसी सूचना के मेरे जमीन की पैमाइश की जाने लगी। जबकि इस बात की सूचना मुझे तथा मेरे परिवार को नही दी गई। एक तरफ जहां प्रदेश सरकार गरीबों किसानों को न्याय दिलाने में लगी है।

वही बूढ़नपुर तहसील में मनमानी ढंग से प्रशासन द्वारा काम किया जा रहा है। जिसकी हम लोग घोर निन्दा करते हैं। सरकार मे बैठे कुछ लोग सरकार को बदनाम करने का काम कर रहे हैं। ऐसे में पीड़ित ने जिले के वरिष्ठ अधिकारी लोगों का ध्यान इस तरफ आकृष्ट कराया है अविलंब कार्यवाही करने की मांग की है।

Azamgarh

Apr 24 2024, 19:09

श्री राम जन्म भूमि पर डाक टिकट जारी होने से लोगों में बनी उत्सुकता

सिद्धेश्वर पाण्डेय,आजमगढ़ । भारतीय डाक विभाग ने श्री राम जन्म भूमि पर डाक टिकट जारी किया है। डाक टिकट जिले सहित उपडाकघर में उपलब्ध है जो लोगो के लिए उत्सकता का केंद्र बना हुआ है। तस्वीरों के खास संकलन में अयोध्या के राम मंदिर की बारीकियों को देखा-समझा जा सकेगा।

श्री राम जन्मभूमि मंदिर पर स्मारक डाक टिकट स्मृति डाक विभाग ने तैयार की है। प्रवर डाक अधीक्षक अखिलेश कुमार वर्मा ने बताया कि एल्बम में शामिल डिजाइन के घटकों में राम मंदिर, तुलसीदास रचित रामचरितमानस की चौपाई- 'मंगल भवन अमंगल हारी', सूर्य, सरयू नदी और मंदिर और उसके आसपास की मूर्तियां शामिल हैं। इस खास एल्बम में मंदिर और देश की संस्कृति से जुड़ी बारीकियों का अनुभव किया जा सकेगा।

विशेष स्मारक डाक टिकट स्मृति चिह्न के रूप में आजमगढ़ जिले के प्रधान डाकघर और 44 उपडाकघर सहित मऊ जिले के प्रधान डाकघर और 24 उपडाकघर में उपलब्ध कराया गया है। इस क्रम में बुधवार को फूलपुर डिविजन के डाक निरीक्षक सीपी मौर्य ने कई लोगो को श्री राम जन्म भूमि मंदिर पर जारी विशेष स्मारक डाक टिकट उपलब्ध कराया। उन्होंने कहा कि यह पूरी मानवता को अपने साथ जोड़ता है।

Azamgarh

Apr 24 2024, 18:43

आजमगढ़:सल्लाहगढ़ माहुल कस्बा में अभियुक्त के घर पर पुलिस ने दफा 82 की नोटिस किया चस्पा

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर ( आजमगढ़ ) । अहरौला थाना क्षेत्र के सल्लाहगढ़ माहुल कस्बा निवासी वांछित अभियुक्त के घर पर फूलपुर कोतवाली पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर बुधवार को दफा 82 का नोटिस चस्पा किया है । फूलपुर कोतवाली के उप निरीक्षक शंकर यादव ने बताया कि अगर वांछित अभियुक्त ने कोर्ट में सरेन्डर नहीं किया तो अभियुक्त के ऊपर दफा 83 के तहत कार्यवाही की जाएगी ।

अहरौला थाना क्षेत्र के सल्लाहगढ़ माहुल कस्बा निवासी वांछित अभियुक्त राजन पुत्र राजू के घर 82 सीआरपीसी की कार्यवाई की गई । अभियुक्त राजन के खिलाफ फूलपुर कोतवाली में बाइक चोरी के मामले में मुकदमा पंजीकृत है । । उपनिरीक्षक फूलपुर उपनिरीक्षक शंकर यादव ने बताया कि मुकदमा दर्ज होने के बाद से वांछित अभियुक्त राजन काफी दिनों से फरार चल रहा था।

न्यायालय के आदेश पर कई बार पुलिस ने वांछित अभियुक्त के घर और संभावित स्थानों पर दबिश दिया ,लेकिन वह हत्थे नहीं चढ़ा। गिरफ्तारी नहीं होने पर पुलिस की रिपोर्ट पर न्यायालय ने 82 की कार्रवाई का आदेश दिया। न्यायालय से आदेश मिलने के बाद फूलपुर पुलिस ने वांछित अभियुक्त राजन के घर पहुंचकर दफा 82 की नोटिस चस्पा किया । फूलपुर कोतवाली के उप निरीक्षक शंकर यादव ने बुधवार को बताया कि धारा 82 की नोटिस अभियुक्त के घर चस्पा कर मुनादी करायी गई है।

वांछित अभियुक्त ने सरेंडर नहीं किया तो धारा 83 के तहत संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी।

Azamgarh

Apr 24 2024, 14:46

आजमगढ़:बिलारमऊ की वंशिका चित्र कला में बिखेर रही दिल्ली में जलवा

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर ( आजमगढ़ ) । फूलपुर तहसील के बिलारमऊ की वंशिका के द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता में दिल्ली में अपनी प्रतिभा बिखेर रही है । वंशिका के द्वारा बनाये गए चित्रकला की लोग सराहना कर रहे है । दिल्ली में उनकी चित्रकला प्रदर्शन में कई सम्मान भी मिल चुके है ।

फूलपुर तहसील के बिलारमऊ निवासी एवं दिल्ली के व्यवसायी केशभान पांडेय की पुत्री वंशिका पाण्डेय के चित्रकला प्रदर्शन इस समय चर्चा का विषय बना हुआ । पिता के साथ वंशिका की दिल्ली रहती है । वंशिका की शिक्षा दीक्षा दिल्ली में ही हुई है ।

पोस्ट ग्रेजुएट की छात्रा वंशिका पांडेय चित्रकला बनाने में महारत हासिल कर रही है । उनकी चित्रकला में सजीव चित्रण देखने को मिलता है ।

मनमोहक चित्रकला लोगो के लिए कौतूहल बना हुआ है । वंशिका पांडेय को कई जगह दिल्ली में सम्मान भी मिल चुका है । वंशिका पाण्डेय का कहना है कि चित्रकला की प्रेरणा मेरी माता मिथलेश पाण्डेय के द्वारा मिली हुई है । एक बार देखने के बाद मैं कोई भी चित्र बना सकती हूं । अपनी प्रेरणा से वंशिका यूट्यूब Vanshikaaworld( vanshika ) पर अपने कला कृति से प्रभावित करना शुरू किया है ,जिसे लोग बहुत पसंद कर रहे ।

Azamgarh

Apr 23 2024, 19:48

आजमगढ़;हिंदू मुस्लिम मंदिर के नाम पर असल मुद्दों ध्यान भटका रही है सरकार

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़)। समाजवादी पार्टी लालगंज लोकसभा के प्रत्याशी दरोगा प्रसाद सरोज ने कहा कि आज लोकतंत्र ख़तरे में है। संविधान बदलने की साज़िश चल रही है। चाय बेचने वाला आज देश बेच रहा है।

समाजवादी पार्टी लालगंज लोकसभा के प्रत्याशी दरोगा प्रसाद सरोज निजामाबाद विधानसभा के गढ़वा , कंतूगंज , जनईगंज आदि बाजारों में जनसमपर्क के दौरान धनियां कुंडी के मंदिर पर चौपाल में कहीं। उन्होंने ने कहा कि भ्रष्टाचार, लूट - खसोट कमरतोड़ मंहगाई से लोग त्रस्त है। लेकिन भारतीय जनता पार्टी का ध्यान इस ओर नहीं है।

उन्होंने ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के जनविरोधी नीतियों को लोग समझ चुके हैं। आने वाले दिनों में मुंहतोड़ जवाब देंगी।

सपा के वरिष्ठ नेता पूर्व प्रमुख इसरार अहमद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग जरुरी मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए हिंदू मुस्लिम की बात करते है। मुसलमानो को आंतकवादी कहते हैं। अगर मुसलमान आंतक वादी है तो बीर अब्दुल हमीद और ब्रिगेडियर उस्मान कौन थे।

चंद्रेश प्रसाद यादव ने कहा कि जनता बदलाव चाह रही है। हाल ही में हुए चुनाव में जनता का रुख भारतीय जनता पार्टी के लोग समझ गए हैं। जिससे बौखलाए हुए हैं। जनता मन बना लिया है।आने वाले दिनों में पीडीए की सरकार बनेगी।

चौपाल को लाल चंद यादव, चंद्रेश प्रसाद यादव,वसीम अहमद,शिव मूरत यादव, त्रिवेणी प्रसाद यादव, अशोक कुमार यादव,कमलेश यादव आदि ने भी संबोधित किया।

इस अवसर पर खुन्नू यादव,बंश राज यादव, चंद्रेश यादव, प्रवेश यादव, शिव कुमार यादव,राम लखन प्रजापति, केदार यादव,श्री राम यादव सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।